संदेश

मार्च, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
चित्र
एडवोकेट श्रीमती कविता झा को विगत चार दशकों से सफलतापूर्वक किये जा रहे विधिक कार्य हेतु शुभम शिक्षण एवं  कला संस्थान द्वारा वृंदावन हाॅल में शाॅल, स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया बार काउंसिल प्रेसिडेंट एडवोकेट हितेंद्र तीवारी ने      उज्वल भविष्य  की कामना करते हुए पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया ।