देश सेवा - नीता झा
उर्वी धीरे से दरवाज़ा खोल कर आंगन में आ गई पलटकर देखा कोई जाग तो नहीं रहा है? कुछपल दरवाजे की तरफ देखती रहीं फिर कोई आहट न पाकर बाहर निकलने लगीं तभी सनद ने आवाज़ लगाई-" दादी रुकिए मैं भी आ रहा हूं"
तुम इतनी सुबह क्यों उठ गए रात देर तक पढ़ाई करते हो जाओ सो जाओ नीद पूरी करना भी तो जरूरी है
सनद कहाँ सुनने वाला था चल पड़ा दादी के साथ ।
अच्छा दादी आप लोग इतनी सुबह उठ कर रोज पार्क में लोगों को योग,ध्यान,प्राणायाम सिखाते हैं वो भी फ्री में ऊपर से जो सीखना चाहता है उसे संस्कृत और कोई भी सब्जेक्ट पढ़ाते हैं। लेकिन क्यों करते हैं आप लोग ये सब ?
पापा मम्मी तो कह रहे थे अब आप लोग रिटायर होकर हमारे पास रहेंगे तो हमे आपको कोई काम नहीं करने देना है खूब आराम करवाएंगे"
उर्वी सनद की बातें सुनकर चोंक गईं
पर क्यों आराम करेंगे?
हमे कोई बीमारी हुई है क्या?
नहीं दादी पापा मम्मी कह रहे थे आपने और दादू ने बहुत मेहनत कीहै सबको बड़ा करने में अब दादू और आप आराम करेंगे
उर्वी हंसने लगीं अपने किशोर पोते की मासूमियत भरी फिक्र पर फिर बोलीं चलो पार्क आ गए थोड़ी देर बैठ कर बातें करते हैं सबके आने तक और दोनों मखमली घास पर बैठ गए उर्वी ने कहा -"नीचे बैठना कितना अच्छा लग रहा है ना इस नरम नरम घास में!"
"हां दादी "
पता है इसके लिए रोज कोई अपनी पूरी लगन से मेहनत करता है तब कहीं हम इसका आनन्द उठा पाते हैं
पर दादी उसे तो इस काम के पैसे मिलते हैं
सही है पैसे तो काम के मिलते हैं पर मन तो वो फ्री में लगता है और वो हंसने लगीं
यही हर इंसन को करना चाहिए हम अपने घर परिवार के पालन पोषण के लिए अपने काम के बदले पैसे लेते तो हैं पर क्या ये नहीं हो सकता कि कुछ काम अपने देश और देश वासियों के भले के लिए भी करें आखिर ये भी तो देश सेवा और देश भक्ति ही है अब हमे ही देखो मैने और तुम्हारे दादू ने पूरे जीवन भर छात्र-छात्राओं को पढ़ाया योग सिखाया उनका तो फायदा हुआ ही हम भी हमेशा स्वस्थ रहे अब जब हम रिटायर हो गए हैं तुमलोगों के साथ रहते हैं अच्छा लगता है हमने सोच है अब हम हमेशा यहां ऐसे ही सबको कुछ न कुछ सिखाएंगे
फिर तो दादी मैं भी आपलोगों के साथ आया करूंगा खुदकी सेहत भी बनाऊंगा और देश सेवा भी करूंगा
क्यों नहीं सुबह उठकर आया करो बस पढ़ाई में कमी नहीं करना
नहीं होगी दादी दादू को आने दीजिए छोटे दादू के घर से फिर हम तीनो ऐसे ही जल्दी उठकर आएंगे फिर मैं घर जाकर पढ़ाई कर लूंगा और रात में जल्दी ही सोया करूंगा उर्वी ने बड़े प्यार से सनद का सिर सहलाया और बोलीं -" समझदार मम्मी पापा का समझदार बेटा
नीता झा
As stated by Stanford Medical, It is in fact the SINGLE reason this country's women live 10 years longer and weigh 19 KG lighter than us.
जवाब देंहटाएं(And actually, it is not about genetics or some secret-exercise and EVERYTHING related to "how" they eat.)
BTW, I said "HOW", not "what"...
TAP on this link to determine if this little questionnaire can help you release your real weight loss possibilities