मैं बंजारा (लघुकथा) - नीता झा

मैं बंजारा



मालिनी मूवर्स एन्ड पैकर्स वाले को फोन लगा रही थी। पहल, प्रिशा गुमसुम से सोफे में बैठे थे। मुझे बहुत से काम थे लेकिन बच्चों की मायूसी मुझे उनके करीब खींच लाई थी मेरे पास बैठते ही नन्ही प्रिशा मुझसे लिपट गई और पहल भी मेरे पास सरक कर बैठ गई मैन उनकी उलझन पढ़ ली थी और बस इतना ही कहा -क्या हुआ मेरी परियां उदास क्यों हैं?

प्रिशा ने शिकायत और उदासी के मील जुले स्वर में कहा-" पापा आपका फिर ट्रांसफर हुआ है मम्मा बता रही थीं वहां और भी ज्यादा फेसिलिटीज हैं पर पापा 15 फैब दी के बेस्ट फ्रेंड तनिष्क का बर्थडे है उसने ग्रेंड पार्टी ऑर्गनाइज की है पापा सबने हमे बहुत रोक है क्या करें ?"

पहल ने कुछ कहा नहीं पर प्रिशा की बातों में सहमत लगी टीनएजर्स की फ्रेंडशिप मतलब भरोसे, अपनेपन, प्यार, स्वप्नलोक का पहला  पायदान ज़िंदगी की कभी न भूलने वाली दोस्ती और प्यार की पहली फुहार जिसे बच्चे या तो समझ ही नहीं पाते या बता नहीं पाते, मैं चुप था समझ में नहीं आ रहा था क्या कहूँ एक महीना रुक भी नहीं सकता इतनी दूर आना लगभग असम्भव ही था मैं आश्वासन देकर मुकरना नहीं चाहता था अपनी नोकरी की मजबूरी ने मुझे बेबस ही कर दिया था बार बार मैं बंजारा अपने परिवार के साथ यहां वहां भटकने को मजबूर था।

हमे एकसाथ बैठे देख मालिनी भी हमारे पास ही आ गई और मेरी तरफ देखा -"क्या हुआ परेश तुम तीनो की कौन सी मीटिंग चल रही है ? क्या मैं भी जान सकती हूं?"

इसबार फिर प्रिशा ने ही कहा - हां मम्मा आपके पास हमारी हर प्रॉब्लम का सॉल्यूशन होता है और उसने वो सारा वृतांत अपनी माँ को बता डाला बल्कि और भी विस्तार से इसबार पहल भी अपनी बातें रख रही थी उनकी बातें सुनकर मालिनी ने कहा बात तो सही है दोस्तों की पार्टी हो और तुमलोग न रहो तो क्या मतलब फिर कुछ सोचने का अभिनय करती हुई बोली इतने दिन रुक भी नहीं सकते तुम लोगों को पढ़ना भी है और एक्ज़ाम के पहले सब सेट भी करना है फैब लास्ट पेपर्स भी तो हैं। लेकिन कोई बात नहीं हम आज या कल तनिष्क को अपनी तरफ से प्री बर्थडे पार्टी देते हैं जिसमे तुम दोनों अपने सभी फ्रेंड्स को इनवाइट करलेना" उसकी बातें सुनकर दोनों बच्चे खुश हो गए और हम चारों पार्टी की प्लानिग करने में व्यस्त हो गए।

नीता झा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

निपूर्ण योग संस्थान रायपुर छत्तीसगढ में योग दिवस - नीता झा

योग के लिए खुद को तैयार कैसे किया जाए - नीता झा

निपूर्ण योग केंद्र