रात सुहानी - नीता झा
समझो के सवेरा आ ही गया
काले मेघों के रंग घनेरे
कुछ उजले से दिख जाएं तो
समझो के सवेरा आ ही गया
सोई पड़ी आंखें खुल जाए तो
समझो के सवेरा आ ही गया
मीत गगन के गाएं प्रभाती तो
समझो के सवेरा आ ही गया
स्याह भुवन उजले हो जाएं तो
समझो के सवेरा आ ही गया
और दुख सुख चाहे कितने भी हो
सपनो के खट्टे मीठे अहसासों के
आंखों से क़तरे रिस जाएं तो
समझो के सवेरा आ ही गया
इतिहास सुनहरे गढ़ने के जब
भाव मानस में आ जाए तो
समझो के सवेरा आ ही गया
गृहस्थ जीवन के लोभ सभी
शून्यकाल से हो जाएं तो
समझो के सवेरा आ ही गया
वानप्रस्थ से भाव जागें तो
समझो के सवेरा आ ही गया
क्या फर्क वन में या भवन में
खुद को खुद में तलाश करो तो
समझो के सवेरा आ ही गया
मन बैरागी मनुहार करे और
सुप्त चेतना जागृत हो जाए तो
समझो के सवेरा आ ही गया
नीता झा
Strange "water hack" burns 2 lbs in your sleep
जवाब देंहटाएंAt least 160,000 men and women are utilizing a simple and secret "liquids hack" to burn 2lbs every night while they sleep.
It is easy and works with everybody.
This is how to do it yourself:
1) Go get a clear glass and fill it half glass
2) Proceed to follow this weight loss hack
and you'll be 2lbs lighter the very next day!