चीख़ - नीता झा

क्या जीवन अब भी चलता है!
हम सबके न होने के बाद ?
घर आंगन कैसे लगते हैं !
हमारी अर्थी उठने के बाद ?
गमलों में पानी कौन दे रहा ?
दादी को देता है कौन दवा ?
दादू के चश्मे की सफाई,
भाई की बेवजह खिंचाई
अब कौन करता है भला ?
माँ से बातें सहेलियों वाली,
 मैं ही तो थी सखी निराली
मेरे बिन अब वो कैसी होंगी ?
पापा को पानी मैं ही देती थी,
उनका सिर मैं ही दबती थी,
अब किससे वे सब कहते होंगे ?
उनकी मदद अब कौन करता होगा ?
कौन उन्हें गुदगुदा हंसाता होगा ?
माँ तो हैं बड़ी भुलक्कड़
रोज करती हैं गड़बड़
उनको कौन सब याद दिलाता होगा ?
कौन उनसे कहानियां सुनता होगा ?
घुमाने किसे ले जाते होंगे ?
मेरी चूड़ी, काजल, बिंदी, पायल
सबका अब वे क्या करते होंगे ?
मेरी गुड़िया को कौन सुलाता होगा ?
डॉगी को भैया अकेले घुमाता होगा ?
और हां तुम आई हो अभी ही बताओ
जिन्होंने बर्बरता की हदें पार कर ,
हमे मार दिया था तिल तिल कर,
वे अब भी जिंदा घूम रहे या फिर
उन्हें भी वैसी ही सज़ा दी गई है ?
क्या उद्वेलित भीड़ कुछ कर पाई ?
या न्यायपालिका सी सुस्त हो गई ?
जिन हाथों ने छीन-झपट कर,
कुत्सित कृत्य के बाद बेरहमी से
लहूलुहान अधमरा ही फेंक दिया
कितनी वेदना सह हमने आखिर
हफ्तों घुट- घुट कर दम तोड़ा था
क्या वो मंज़र सब धूमिल हो गए
जो हर मन में पीड़ा भरते थे ?
बहने अपराधी की बांधती होंगी 
उन हाथों में क्या अब भी राखी
जिन हाथों ने हमे उजड़ा था ?
कैसे लेती होंगी वचन रक्षा का
 जिसने हमारा सर्वस्व लील लिया
स्त्रीजाति अब भी क्या मौन खड़ी है ?
अत्याचार से हारी बेजान पड़ी है ?
पर यह क्या ?
वह बिल्कुल मौन हुई थी
हफ्तों की मर्मान्तक पीड़ा से
बस अभी ही तो मुक्त हुई थी
कटी, छिली, अधजली देह
टूटी हड्डियों की सिहरने
अंतहीन पीड़ा और संताप
सारे अपनो का रुदन, विलाप
सारा कुछ छोड़ वहीं वह उदास
अनन्त सफर को निकल पड़ी थी
और जा लगी अपनो सी अनगिनत
रोती- चीखती, तड़पती आत्माओं संग
 और सबके छटपटाते प्रश्नों से सहम
 घबराई जोरों से चीख पड़ी थी
 
नीता झा

टिप्पणियाँ

  1. In this fashion my associate Wesley Virgin's report begins with this shocking and controversial video.

    As a matter of fact, Wesley was in the army-and shortly after leaving-he unveiled hidden, "mind control" tactics that the CIA and others used to get anything they want.

    THESE are the same methods lots of celebrities (especially those who "come out of nowhere") and elite business people used to become wealthy and famous.

    You've heard that you only use 10% of your brain.

    That's really because the majority of your BRAINPOWER is UNCONSCIOUS.

    Perhaps that conversation has even occurred INSIDE your very own mind... as it did in my good friend Wesley Virgin's mind 7 years back, while riding an unlicensed, trash bucket of a vehicle without a license and $3.20 on his debit card.

    "I'm very frustrated with going through life payroll to payroll! When will I finally succeed?"

    You've been a part of those those types of conversations, am I right?

    Your success story is going to be written. You need to start believing in YOURSELF.

    Learn How To Become A MILLIONAIRE Fast

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

निपूर्ण योग संस्थान रायपुर छत्तीसगढ में योग दिवस - नीता झा

योग के लिए खुद को तैयार कैसे किया जाए - नीता झा

निपूर्ण योग केंद्र