मैसेज - नीता झा
आजकल हर हाथ मे मोबाइल होते हैं। जिसके साथ अनगिनत जानकारियां और हर वो बात जो इंसान जानना चाहे ,अब आपकी सोच और आपके बनाए ग्रुप पर निर्भर करता है कि आपके पास क्या आ रहा है। मैने कई लोगों से सुना है। मैं तो गुड मॉर्निंग,गुड नाईट वाले मैसेज से परेशान रहता हूँ।या कहेंगे मोबाइल खोलो नही की मोबाइल बाबा का प्रवचन शुरू सही है। कई बार मुझे भी ऐसा ही लगता है। हम इन मैसेजेस से परेशान हो जाते हैं।
लेकिन आपने कभी खुद को महसूस किया होगा तो पाएंगे कि सुबह उठते ही आप बिना कॉल आए मोबाइल चेक कर रहे होते हैं। इसका क्या मतलब ?तो आप कहेंगे कुछ जरूरी सूचना होगी ,जी हां यही जरूरी सूचना हमेशा अलग अलग रूप में हमतक आती रहती है।
मेरी करीबी एक महिला बहुत परेशान थी वो अंदर से काफी टूटी हुई थी उसने अप्रत्यक्ष ही किन्तु अपनी निराश का जिक्र किया उसने कहा -"सोचती हूँ सारा कुछ खत्म कर लूं मैं ही न रहूंगी तो मेरा न मन ही दुखेगा और न कुछ किसी को पता ही चलेगा।"
मुझे उसे लेकर काफी चिंता हुई मैने उसके परिजनों के साथ मिलकर उसे इस बुरे दौर से निकाला इसमे मोबाइल के मैसेजेस का बहुत बड़ा सहारा मिला मैंने रोज उसे कोई आशाओं से भरे मैसेज भेजने शुरू किए और वो ध्यान से पढ़ती थी।
जीवन मे सभी कुछ अच्छा ही होता रहे ये भी मुमकिन नहीं किसी को कम तो किसीको ज्यादा दर्द सहना ही पड़ता है। यही समय होता है। खुदको तनाव और अवसाद से बाहर निकालने का जिसके लिए पहल हमे खुद ही करनी होती है।
यदि आपके जानने वाले अच्छी विचार धारा के होंगे तो उनके आए हुए कई मैसेजेस भी काफी हद तक आपका मार्गदर्शन करते हैं। जब पीड़ा बढ़ जाए तो मरहम लगाना चाहिए। जब बहुत उदास हों तो अपने लोगों के भेजे सार्थक मैसेजेस ,वीडियो देखिए सारी पीड़ाओं के मरहम यहीं मिल जाएंगे जब आपको भी लगता है। आपके किसी चाहने वाले को इस वक्त आपके सहारे की जरूरत है सहारा बने और उन्हें परेशानी से निकलने की हर सम्भव कोशिशें जारी रखें, साथ ही उनका मनोबल बढ़ाने लगातार उनकी समस्या से सम्बंधित आशावादी बातेे भी भेजिए उन्हें सामान्य होने में आसानी होगी।
"ज़िन्दगी यूँ ही नहीं जी जाती दोस्तों
जन्म और मौत के दरमियाँ ही सब है।
नीता झा
Bahut badhiya 👌 👌
जवाब देंहटाएंBahut sundar didi. Hum sb ko humesa kisi na kisi rup me sab ka sahara banna chaiye.
जवाब देंहटाएंBahut achhi soch .Apne liye to sabhi jeete hain , pr doosron ki khushi me apna jara sa sahyog dena msg k roop me hi sahi bada manobal badhata hai.👌👌
जवाब देंहटाएंNaii soch
जवाब देंहटाएं👌👌👌
जवाब देंहटाएंसही है
जवाब देंहटाएंBilkul sahi
जवाब देंहटाएंBahut sahi kaha aapne
जवाब देंहटाएं