रक्षाबंधन और बंधन की रक्षा
निभा रहे तुम बरसों बरस
पवित्र रक्षाबंधन के कर्तव्य
इस बरस करने दो मुझको
हमारे पवित्र बंधन की रक्षा
नहीं चाहिए कपड़े, गहने
अधर मुस्कान सजाए रखना
अपनी कुशलता की बातें बता
मुझे खुशियों की वजह देना
पर अगले बरस तुम सब भाई
घर मेरे हंसते, सकुशल आना
मेरी रक्षा तुमने सदा ही की है
घर रह खुद को सुरक्षित रखना
करती कामना लम्बी उम्र की
तुम मेरी हमेशा लाज रखना

 तुम सबकी छोटी बहन
  नीता

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

निपूर्ण योग संस्थान रायपुर छत्तीसगढ में योग दिवस - नीता झा

योग के लिए खुद को तैयार कैसे किया जाए - नीता झा

निपूर्ण योग केंद्र