खमर छठ की शुभकामनाएं - नीता झा
करें बच्चों की दीर्घायु की कामना
रहे सुहाग अजर, अमर हमारा
हो हरीभरी बगिया हमारी
धन धन्य से भरा रहे भंडार
सुख, खुशियों का हो वास
मनोकामना पूरी करे
छठ मईया आज"
इस बार का खमरछठ पर्व सभी त्योहारों की तरह कुछ अलग तरह का होने वाला है। हमे बहुत सोच समझ कर त्योहार को सम्पन्न करना है। इस त्योहार में हम अपने परिवार विशेष कर बच्चों की दीर्घायु के लिए पूजा अर्चना करते हैं। इस कोरोना वायरस के संक्रमण काल में जिस तरह हमने अन्य त्योहारों में सूझ- बुझ का परिचय दिया इस त्योहार में भी सामाजिक दूरी के नियम का पालन करते हुए अपने अपनो की सेहत का ध्यान रखेंगे। पुनः आप सबों को सादर अभिवादन, बड़ो को प्रणाम, चोटों को शुभाशीष।
नीता झा
🙏🙏
जवाब देंहटाएंSahi baat hai
जवाब देंहटाएं