झांसी की रानी लक्ष्मी बाई - नीता झा
रानी का बलिदान व्यर्थ नहीं गया
समाहित है हर नारी के अन्तस् में
पोषित होता है ताउम्र मानस पर
रानी का बलिदान व्यर्थ नहीं गया
दिखता है कानून के अधिकारों में
शिक्षा और भारतीय त्योहारों में
रानी का बलिदान व्यर्थ नहीं गया
दिखता है अतिथि के सत्कार में
किसीकी बुरी नज़र को नोचने में
रानी का बलिदान व्यर्थ नहीं गया
दिखता है जल, थल, नभ भेदन में
युद्ध कौशल और देश संचालन में
रानी का बलिदान व्यर्थ नहीं गया
फैल गया रक्त बीज बन जगत में
कोमलांगी को सशक्त प्रहरी बनाने
रानी का बलिदान व्यर्थ नहीं गया
वर्णित है सवर्ण अक्षरों में गर्वित
महान शहीदों की गौरव गाथा में
हां याद रखो दुनियां वालों
झांसी की रानी लक्ष्मी बाई
जीवित है हर भारतीय नारी में
जीवित है हर भारतीय नारी में
नीता झा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें