लहरों सी अनगिनत मजबूरियां
अनवरत बहाने को आतुर बढ़ती
मेरे वजूद को छलनी करती
मुझसे सैकड़ों समझौते कराती
और मैं पानी को थामती ,सम्हालती
नन्ही शैवाल सी डोल रही हूं
अपने आपको लहरों से भिड़ाती,
लड़खड़ाती ,बलखाती 
किसी तरह जमी हुई हूं
              नीता झा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

योग के लिए खुद को तैयार कैसे किया जाए - नीता झा

सूर्यनमस्कार-

निपूर्ण योग संस्थान रायपुर छत्तीसगढ में योग दिवस - नीता झा