महिला काव्य मंच की प्रस्तुति - नीता झा

साथियों संग यादगार पल
आज दिनाँक 28/01/2021
को महिला काव्य मंच
जिला शाखा - रायपुर
द्वारा"गणतंत्र-दिवस" के उपलक्ष्य में काव्य गोष्ठी का सफल आयोजन किया गया । इस आयोजन में "महिला काव्य मंच" रायपुर शाखा की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और देशभक्ति से परिपूर्ण ओजस्वी रचनाएं प्रस्तुत कीं। वरिष्ठ कवयित्री श्रीमती अनिता झा ने अपनी ओजस्वी कविता"देशभक्ति और राष्ट्रभक्ति क्या होती है* में हमारे भूतपूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय अटलबिहारी वाजपेयी जी की देशभक्ति  से परिपूर्ण कविता के अंशों को बड़े मनोहर तरीके से अभिव्यक्ति दी है। श्रीमती पल्लवी झा जी की मंच की कविता *"तिरंगा"* में तिरंगे के महत्व को बताते हुए राष्ट्रिय ध्वज पर बड़ी सुंदर प्रस्तुति दी। 
   अगली कवयित्री श्रीमती सीमा निगम जी ने अपनी देशभक्ति से ओतप्रोत कविता *"गणतन्त्र की गरिमा"* में देश की एकता अखंडता की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सभी से देश हित की भावना रखने का आह्वान किया है।
   वहीं पल्लवी झा की कविता *"तिरंगा"* में पंक्तियों ने देशभक्ति की भावना को बल दिया।
    तो श्रीमती सुजाता शुक्ला ने अपनी देशभक्ति से परिपूर्ण रचना में देश को आज़ाद करने हेतु की गई देशभक्तों के बलिदानों का बड़ा ही सुंदर वर्णन किया उनकी कविता ओज से भर दिया। 
नीता झा ने अपनी कविता - *"आ रहा है पर्व प्यार"* कविता में भारत माता की महिमा का गुणगान करते हुए देश के सपूतों को नमन करते हुए मन मोह लिया -
" मेरी माता भारती को..
सोहे वीर ओजस्वी"
       कार्यक्रम के अंत में ज़िला अध्यक्ष शुभ्रा ठाकुर ने *"शांति-दूत"*कविता प्रस्तुत करते हुए अनेकता में एकता और विश्व-बंधुत्व की भावना को सर्वोपरि बताते हुए भारत को शांति-दूत के रूप में प्रस्तुत किया। 
"गणतंत्र-दिवस"के अवसर पर   ओजपूर्ण देशभक्ति कविताओं से सराबोर यह कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किया गया ।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

निपूर्ण योग संस्थान रायपुर छत्तीसगढ में योग दिवस - नीता झा

योग के लिए खुद को तैयार कैसे किया जाए - नीता झा

निपूर्ण योग केंद्र