मांडूक्य ऋषि की तपोभूमि मदकूद्वीप - नीता झा


 सभी विवाहित जोड़ों की तरह हम शुरू से ही अपनी सालगिरह में कहीं घूमने जाते हैं। प्रायः बिना कुछ प्लान किये कुछ जरूरी सामान लिया, कार की टँकी फूल की फिर पूजा के बाद हल्का नाश्ता करके किसी मनपसन्द रेस्टोरेंट में कुछ खाया कुछ सूखा नाश्ता, मिठाई इत्यादि बच्चों और हमारी  मन पसन्द खाने की पर्याप्त सामग्री ले कर निकल पड़ते जहां मन किया, जब तक मन किया घूम फिर के एक दो दिन में वापस अपने घर नई ऊर्जा नई सोच के साथ बच्चों के अगले सत्र की पढ़ाई और अपने दायित्वों के सम्पादन में जुट जाने को.....
 अब बच्चे बड़े हो गए हमारी शादी भी जीवन के अनुभवों के साथ  परिपक्व हो गई किन्तु हम अपनी वैवाहिक वर्षगांठ अब भी वैसे ही मनाना पसन्द करते हैं। 
      इसबार हम छत्तीसगढ़ के मदकूद्वीप गए थे। इससे पहले हमलोगों ने इस जगह का नाम कभी नहीं सुना था। फिर गाड़ी में ही नेट में सर्च करने पर वहां का बड़ा ही चौकाने वाला गौरवशाली इतिहास दिखा हम हरियाली भरे वातावरण से होते हुए जब वहां पहुंचे बड़ी मनोरम जगह थी वो शांत, सुंदर प्रकृति का सुंदर सात्विक स्वरूप.....
 हम वहां के नैसर्गिक सौंदर्य को देख कर मन्त्रमुग्ध हो गए। महानदी की सहायक नदी से बना मदकूद्वीप जहाँ दसवीं, ग्यारहवीं सदी का इतिहास रचा बसा है।
   ऋषि मांडूक्य की तपोभूमि जहां ऋषि ने मांडूक्य उपनिषद की रचना की इसी उपनिषद से कालजयी वाक्य "सत्य मेव जयते" निकला है। 
   जानकारों का मानना है कि भगवान श्री राम और माता सीता शिवरीनारायण इसी मार्ग से गए होंगे इसे हरिहर केदार विप भी कहा जाता है।
   2011 में जब यहां की खुदाई की गई तो जमीन से कई मंदिरों के अवशेष मिले इन मंदिरों की खासियत है कि एक ही चबूतरे पर अठारह मंदिरों का पूरा समूह है। सत्रह मंदिर पूर्वाभिमुखी हैं और एक मंदिर दक्षिणी की ओर स्मार्त ज्योतिर्लिंग का होना यहां सालभर अलग अलग उत्सव होते हैं। हनुमान जयंती, सावन में रूद्राभिषेक, गणेश जयंती, पितृपक्ष में पितृमोक्ष तर्पण, अमावस्या में दीपदान, गणतंत्र दिवस, बसन्त पंचमी, महाशिवरात्रि पर होने वाला यज्ञ, होली पर होने वाला आयोजन साथ ही मसीही समाज का मेला भी होता है।
   इस क्षेत्र में कई तरह की औषधीय वनस्पतियां भी पाई जाती हैं। जिनके संरक्षण संवर्धन पर भी विचार किया जा रहा है। उम्मीद है। धार्मिक, प्राकृतिक और ऐतिहासिक महत्व के इस तीर्थ की विशिष्टता सदैव बनी रहेगी।
नीता झा

   

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

निपूर्ण योग संस्थान रायपुर छत्तीसगढ में योग दिवस - नीता झा

योग के लिए खुद को तैयार कैसे किया जाए - नीता झा

निपूर्ण योग केंद्र