🙏🙏🙏शत शत नमन लता जी सिर्फ एक गायिका ही नहीं संतुलित व्यक्तित्व की स्वामिनी थीं। सभी महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत थीं। मुंबई में रहकर भी संगीत साधना में इतनी तल्लीन कि वहां की चकाचौध, अंगप्रदर्शन जैसे आकर्षण से हमेशा स्वयं को दूर रखकर अपने लक्ष्य के चर्मोत्कर्ष को प्राप्त किया....
ठीक किसी तपस्विनी की तरह....
उनके जीवन काल से यही शिक्षा मिलती है कि सफलता के शिखर की गरीमा किस तरह हमेशा बनाए रख सकते हैं।
जीत के शिखर पर स्वयं को स्थिर रखना जीतने से ज्यादा दुष्कर होता है। उन्होंने यह कर दिखाया
ऐसी जीवट स्त्रीशक्ति को विनम्र श्रद्धांजलि🕉️💐
🙏🌹विनम्र श्रद्धांजलि🌹 🙏
जवाब देंहटाएं