हमारे "पारिवारिक योगाभ्यास केंद्र में महिला दिवस के कार्यक्रम - नीता झा


हमारे पारिवारिक योगाभ्यास केंद्र में बड़े हर्षोल्लास से महिला दिवस मनाया गया इसमे हमारे वार्ड की पार्षद श्रीमती गोदावरी साहू जी ने महिलाओं को शुभकामनाएं दीं साथ ही महिलाओं के सर्वांगीण विकास हेतु हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया श्री गज्जू साहू जी ने योग स्थल को सर्वसुविधायुक्त बनवाने का आश्वासन दिया ,  डॉ प्राची उपासने, श्री सचिदानन्द उपासने जी ने महिलाओं को शुभकामनाएं दीं तथा आचार्य छगनलाल सोनवानी जी ने योग द्वारा कैसे स्वास्थ्य रक्षा की जाए यह बताया साथ ही माननीय प्रधान मंत्री जी  के "रोग मुक्त भारत अभियान" की उपयोगिता पर प्रकाश डाला साथ ही ino तथा सूर्या फाउंडेशन के योग तथा प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति को अत्यंत सरल और प्रभावशाली वक्तव्य द्वारा सहजता से समझया,श्री  तथा श्रीमती लहरे जी ने मधुर संगीत से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाईके साथ आईं योग परिवार की सभी योग सखियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। साथ ही कोविड के कारण लंबे समय से ऑनलाइन चल रहे योगाभ्यास को पुनः सन्तोषी मंदिर में शुरू करने का निर्णय लिया  गया। यहां हर उम्र की महिलाएं तथा बालिकाएं योगाभ्या हेतु आ सकती है। 
  समय प्रातः - 5.30 बजे से 7.30 रखा गया है।
नीता झा

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

निपूर्ण योग संस्थान रायपुर छत्तीसगढ में योग दिवस - नीता झा

योग के लिए खुद को तैयार कैसे किया जाए - नीता झा

निपूर्ण योग केंद्र