निपुर्ण हर्बल प्रोडक्ट - नीता झा

 उद्देश्य 
निपुर्ण हर्बल में हमने उन सभी स्वास्थ्य सार्धक वनस्पतियों के संयोजन से दैनिक उपयोग में आने वाली स्वास्थ्यप्रद सौंदर्य सामग्रियों का निर्माण किया जिनकी सहायता से बिना किसी नुकसान के अपने आपको निखारा जा सके। मेरा जन्म छत्तीसगढ़ के बस्तर में हुआ है ।जो प्राकृतिक रूप से अत्यंत ही वैभवशाली रहा है।वहां की वनस्पतिक सम्पदा अत्यंत ही गुणकारी है। क्योंकि वहां के वातावरण में प्रदूषण नही है।इसी वजह से वहां की वनोषधियाँ अच्छे परिणाम देती हैं।
आजकल के प्रदूषित वातावरण ,अस्वस्थ्यप्रद आहार विहार के दुष्परिणाम स्वरूप कई तरह की स्वास्थ्यगत समस्याएं होती हैं।जिसका काफी असर हमारी त्वचा व बालों की सेहत पर पड़ता है। हम ऐसे में कई तरह के केमिकल से निर्मित सौन्दर्यप्रसाधनो का उपयोग करने लगते हैं। जो समस्या को कम करने की बजाए बढ़ा भी देते हैं और साथ ही साथ छुपा भी देते हैं। जिस कारण तुरन्त तो पता नही चलता किन्तु कुछ समय के बाद परेशानी बढ़ने लगती है।
   चूँकि बचपन से ही मैने घरेलू नुस्खों को बखूबी अपने परिवार में अच्छे परिणाम के साथ उपयोग करते देखा है। और मुझे ये सब पसन्द भी है। जब बस्तर से बाहर आई तो मुझे कुछ कुछ स्वास्थ्यगत  परेशानियों का सामना करना पड़ा प्रदूषण से मेरे बालों पर काफी बुरा असर पड़ा बाल टूटने लगे और उनमें वैसी चमक नही दिखती थी साथ ही बालों और त्वचा पर भी काफी बुरा असर हो रहा था।
   मैने भी वही गलती की जो ऐसी परिस्थिति में प्रायः सभी करते हैं। अपनी स्किन को सही करने जो कुछ भी लगाया उससे मुझे अच्छा तो लगा लेकिन कुछ समय बाद मै और भी डल महसूस करने लगी सम्भवतः मुझे केमिकल बेस्ड ब्यूटी प्रोडक्ट की आदत नही थी तो मैंने पहले की तरह वापस घरेलू नुस्खों से जड़ी बूटियों की सहायता से अपने सौन्दर्यप्रसाधन तैयार किए और वापस सब सही हो गया । जब लोगों ने ऐसे अच्छे परिणाम देखे तो खुद भी उपयोग किया काफी उत्साह वर्धक परिणाम रहे और आज सभी बड़ों के आशीर्वाद, सबके प्रोत्साहन और मेरी लगन का ही  नतीजा है की आज निपुर्ण हर्बल लोगों की पसंद बनता जा रहा है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

निपूर्ण योग संस्थान रायपुर छत्तीसगढ में योग दिवस - नीता झा

योग के लिए खुद को तैयार कैसे किया जाए - नीता झा

निपूर्ण योग केंद्र