अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस निपूर्ण योग के संग - नीता झा



        सादर अभिवादन

      अंतराष्ट्रीय योग दिवस के सुअवसर पर "तीन दिवसीय निशुल्क  योग ध्यान,  प्राणायाम तथा सुपाच्य,  संतुलित आहार - विहार " की ऑनलाइन एवं ऑफलाइन कार्यशाला का आयोजन "निपूर्ण योग संस्थान रायपुर छत्तीसगढ" मे आयुष मन्त्रालय, आई  एन ओ तथा सूर्या  फाउन्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में होने जा रहा है

आप परिवार इष्ट मित्रों सहित सादर आमंत्रित है*

 १९जून से २१ जून,
२०२४ 
समय - प्रातः ५.४० से ८.००

यह आयोजन आपके व परिवार  के सर्वांगीण  विकास के लिए है अवश्य शामिल हों

1. योग कब करें न करें, कैसे एवं कितना करें
2. कब, कितना, कैसे खाएं के अहार औषधीयगुण युक्त हो तथा पानी पीने का सही समय व तरीका
3.तनाव व चिंता से कैसे बाहर आएं
4.शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य सुधार के उपाय
योगाभ्यास के बाद स्वल्पाहार की व्यवस्था होगी*

 कार्यशाला से जुड़ने हेतु अपना नाम इस नंबर पर व्हाट्सएप करे
9827128555

 प्रशिक्षक: नीता झा
 हठ योग एवं स्वर योग शिक्षिका
Ycb सर्टिफाइड योग प्रशिक्षक एवं मुल्यांकन कर्ता

धन्यवाद 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

निपूर्ण योग संस्थान रायपुर छत्तीसगढ में योग दिवस - नीता झा

योग के लिए खुद को तैयार कैसे किया जाए - नीता झा

निपूर्ण योग केंद्र